From the King of Zeros to the King of the Lankan Heroes,Marvan Atapattu has seen all these transformations in his International Career, which began as early as 1990/91. We wouldn’t have seen the class act of Marvan Samson Atapattu today, had the then Sri Lankan Captain Arjuna Ranatunga and the Selectors hadn’t kept their faith in this man’s ability as a batsman. The story of Marvan Atapattu began almost 14 years back, and the story of his wasn’t any fairy tale but a horror story indeed!
विश्व क्रिकेट इतिहास के सबसे स्टाइलिश ओपनरों में से एक मर्वन अटापट्टू को आज भले ही महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अटापट्टू मैदान के बाहर खुद से लड़ाई लड़ रहे थे. ये ऐसा वक्त था, जहां इंसान पूरी तरह से बिखर जाता है. उसे हौसले की नहीं किसी के साथ की जरुरत होती है. मगर अटापट्टू को उसी का साथ मिला, जो उसे भीतर से तोड़ रहा था. जो खिलाड़ी अपने शुरूआती छह साल के इंटरनेशनल करियर में सिर्फ एक रन ही बना पाए. उससे चयनकर्ता तो क्या, कोई भी उम्मीद नहीं लगा सकता. लेकिन अटापट्टू ने हार नहीं मानी, वह जरुर गिरे मगर उठने के लिए.
#MarvanAtapattu #SriLanka #Cricket